मिशन वात्सल्य योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र एवं खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में विकास खण्ड कमालगंज में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र ने कहा कि ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का उद्देश्य है कि हम सभी मिलकर बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण, देखरेख और भागीदारी के साथ-साथ बाल भिक्षावृत्ति, ट्रैफिकिंग, बाल विवाह, बाल श्रम, यौन शोषण आदि से बच्चों का संरक्षण करें। हमें प्रत्येक बच्चे का स्कूल में दाखिला कराना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने-अपने ग्राम में प्रत्येक तीन माह में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक अवश्य करें और अपने आसपास के बच्चों का उचित संरक्षण एवं देखरेख करते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित कराएं। खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा ने बच्चो की उचित संरक्षण और देखरेख के संबंध में चर्चा की और कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने प्रत्येक त्रैमास पर बाल संरक्षण के संबंध में बैठक का आयोजन करें और उसमें बाल यौन शोषण, बाल श्रम, बाल विवाह, ट्रैफिकिंग, अनिवार्य शिक्षा आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करें। खंड चिकित्साधिकारी सुधाकर माथुर ने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव कराएं। जिससे कि जच्चा और बच्चा का जीवन सुरक्षित हो सके एवं प्रत्येक बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल में नि:शुल्क बनाया जाता है। समय से जन्म प्रमाण पत्र बनवाएं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक हरिनंदन ओझा ने 1090, 112, मानव तस्करी, बाल विवाह बाल श्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विधि सह परिवीक्षा अधिकारी गिरजा, चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रीना दुबे, काउंसलर ज्योति शर्मा, सुपरवाइजर उत्तमा सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विपिन कुमार, प्रभारी सीडीपीओ विमलेश चौधरी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी अब्दुल गफ्फार, परामर्शदाता प्रवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *