फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ईद और भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दू व मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों ने भागीदारी करके त्योहारों को सौहार्द पूर्वक मनाये जाने की अपील की। शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि वैसे तो फर्रुखाबाद गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल है, लेकिन फिर भी एतियात के तौर पर जागरुकता रखी ही जानी चाहिए। ताकि कहीं पर किसी प्रकार की अशांति न पैदा हो।
बताते २२ व २३ अपै्रल के बीच ईद व परशुराम जन्मोत्सव होने की संभावना है। इस दौरान एक साथ त्योहार पडऩे की स्थिति में किसी प्रकार की कोई समस्या न पैदा हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। शांति कमेटी की बैठक में मौलाना सदाकत हुसैन सैथली, मौलाना फरहत अली जैदी, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, मुकेश गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किये। कोतवाल विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि ईद और परशुराम जयंती पर शानदार तरीके से दोनों ही त्योहारों को मनाये। प्रयागराज वाली घटना का जिक्र न करें न ही कोई विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करें। सौहार्द पूर्वक सभी त्योहार मनाये जाने चाहिए। अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने अपील की कि किसी प्रकार की कोई अशांति न पैदा करके इतिहास को कायम रखे। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता संजय गर्ग ने किया।