*नगर मजिस्टे्रट द्वारा गिराये जाने का दिया गया आदेश रहेगा बहाल
*भाजपा नेता यश पाल की भी दुकानें कार्यवाही की जद में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बसपा नेता अनुपम दुबे का ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरणम के अलावा केएम हाउस सहित ऐसे कई भवन जो गलत तरीके से बनाए गए, उन सभी के ध्वस्तीकरण का आदेश पूर्व में नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने जारी किया था। जिसके विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट के यहां अपील दायर की गई थी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र की बैठक 8 फरवरी को कमेटी के समक्ष हुई। सुनवाई के पश्चात जिला मजिस्टे्रट संजय कुमार सिंह ने मीनाक्षी दुबे की अपील खारिज कर दी। अपील खारिज किये जाने पर होटल गुरु शरणम व ईट प्लांट गिराये जाने का रास्ता साफ हो गया। वहीं केएम हाउस की ओर से गौरव अरोड़ा ने अपील दाखिल की थी, उसे भी खारिज कर दिया गया। वही धीरज कुमार मेहरोत्रा की भी अपील को नियत अधिकारी विनियमित क्षेत्र को वापस की गई है। भाजपा नेता यशपाल सिंह की भी अपील खारिज कर दी गई है। रखा रोड पर स्थित लगभग 30 दुकानों का नियम विरुद्ध निर्माण कराये जाने का मामला बताया जा रहा है। प्रदीप दुबे की भी अपील नगर मजिस्ट्रेट को वापस कर दी गई। रेखा देवी बनाम वीरेंद्र सिंह तोमर की अपील पर बोर्ड द्वारा पारित पूर्व आदेश 4 अगस्त 2018 का वापस दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र दीपाली भार्गव द्वारा जारी की गई है।