फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एआरटीओ ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहनों को पकड़ा साथ ही लाखों रुपये का जुर्माना लगाया।
एआरटीओ बृजेंद्र नाथ चौधरी ने कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र इटावा बरेली हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोडिंग में 12 वाहन पकड़े, एक बाहन का चालान किया। एआरटीओ ने बताया कि ओवरलोडिंग में करीब 4:30 लाख रुपए का रेवेन्यू आएगा। वहीं फिटनेस, बीमा न होने की स्थिति में 15 ऑटो रिक्शा पकड़े। एआरटीओ बृजेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की गई है। जिन गाडिय़ों के कागज, बीमा, फिटनेस सही नहीं होगा उन्हें किसी भी सूरत में सडक़ों पर नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान करीब एक माह से चल रहा है और चलता रहेगा। जब तक व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो जाएगीए तब तक लगातार कार्रवाई चलती रहेगी। पकड़े गये वाहनों को एआरटीओ कार्यालय परिसद में खड़ा कराया गया है।