बिना फिटनेस संचालित 13 ऑटो पकड़े
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल तथा एआरएम रोडवेज की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये जयपुर से आने वाली एक डग्गामार बस का चालान कर रोडवेज बस अड्डे पर सीज किया गया। मुखबिर की सूचना पर एआरएम रोडवेज राजेश कुमार ने एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत से सम्पर्क कर बताया कि एक डग्गामार बस जयपुर से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद व कमालगंज जा रही है। सूचना पर तत्काल टीम का गठन किया गया तथा कायमगंज की ओर से आते हुये अरूणाचल प्रदेश में पंजीकृत एक डग्गामार बस को चेक किया गया। चेक करने पर पाया कि सवारियों पर अलग-अलग स्थान के टिकट थे। जब बस के प्रपत्रों की जांच की गयी तो बस पर परमिट नहीं पाया गया तथा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं था। बस को सीज करते हुये उस पर 56750 रुपये का जुर्माना लगाया गया। बस का तकनीकी निरीक्षण भी कराया जायेगा। जनपद में बिना फिटनेस संचालित 13 ऑटो रिक्शा को भी चालान कर सीज किया गया तथा इन पर 91000 रुपये का जुर्माना लगाया तथा 15000 रुपये का टैक्स वसूला गया।