शांतिपूर्ण मतदान के लिए एएसपी ने किया निरीक्षण.

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। रिक्त चल रहे प्रधान पद पर शांतिपूर्वक उप चुनाव संपन्न कराये जाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्राम उगरपुर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुरक्षित मतदान कराना उनकी प्राथमिकता है, अराजकता बर्दास्त नहीं की जायेगी।
ग्राम उगरपुर के तत्कालीन ग्राम प्रधान मदनलाल बाल्मीक की बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। तब से प्रधान पद रिक्त चल रहा है। रिक्त प्रधान पद का चुनाव समान कराए जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थायें की गई है। गुरुवार को प्रधान पद का चुनाव संपन्न कराये जाने के लिए गांव के विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केंद्र पर 261 तथा 262 दो बूथ बनाए गए है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ कायमगंज, थानाध्यक्ष शमसाबाद मनोज कुमार भाटी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अराजकतत्व चुनाव में अशांति न पैदा करें, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *