बीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित सचिवों का एक दिन का काटा वेतन

अल्पसंख्यक आवास व प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा कर दिये निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी फार्म में दिखे। प्रधानमंत्री आवास, अल्पसंख्यक आवासों तथा आरआरसी सेंटर की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार बुधवार को खंड विकास अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ग्राम पंचायत में पहुंचे और वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा नवनिर्मित आरआरसी सेंटर कूड़ा कलेक्शन सेंटर व विद्यालय का निरीक्षण किया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों के द्वारा रास्ते में डाले जा रहे घूरे को हटाने के निर्देश दिये। इसके बाद बीडीओ ने कार्यालय पर पहुंचकर ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक बुलाई। जिसमें कई सचिवों को अनुपस्थित देख उनका एक दिन का वेतन रोकने के लिपिक को निर्देश दिये। विकास खंड अधिकारी ने सभी ग्राम सचिव, तकनीकी सहायकों से ग्राम पंचायत में बन रहे अल्पसंख्यक आवासों तथा प्रधानमंत्री आवासों के बारे में समीक्षा की। नए आवासों के लिए उन्होंने सभी तकनीकी सहायकों को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायत में अल्पसंख्यक आवास जो सरकार की वरीयता में आ रहे हैं उनको कल से जाकर निहास खुदवायें। जिससे कार्य शुरु किया जा सके और विकास खंड कार्यालय पर रविवार वाले दिन किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा आवासों के स्वीकृत पत्र तथा आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी जायेंगी। इसके बारे में भी सभी से चर्चाएं की गईं। इस पर भी विकास खंड अधिकारी ने ग्राम सचिवों तथा तकनीकी सहायकों से विचार विमर्श किया। इस मौके पर विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेश सिंह, ग्राम सचिव अनुपम बाजपेई, कुलदीप राजपूत, सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, बृजेश यादव, अरविंद कुमार, मनरेगा सहायक आलोक पाठक, राहुल चंदेल, लिपिक राज भारती तथा तकनीकी सहायक राघवेंद्र सिंह, विनय सिंह, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *