नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा कलेक्शन करने के लिए आए ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर ग्राम पंचायत में रवाना किया।
जानकारी के अनुसार विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव से सचिवों ने कूड़ा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शों की मांग की थी। विकास खण्ड अधिकारी द्वारा हरी झंडी मिलते ही सचिवों ने जेम पोर्टल के माध्यम से ई-रिक्शा खरीदे। बताते चलें कि ग्राम पंचायत ज्योना, तुर्क ललैया, खलवारा, पहाड़पुर आदि ग्राम पंचायतों के लिए ई-रिक्शा खरीदे गये। इन ई-रिक्शों को खण्ड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया कि वह जल्द ही सभी ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन करने के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे कि स्वच्छ भारत मिशन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत में सफल हो सके और गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ रखा जा सके। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, ग्राम सचिव अरविंद कुमार, ग्राम सचिव सुनील कुमार, आलोक पाठक, सफाई कर्मचारी लवलेश कुमार, बिंद्रा प्रसाद, खंड प्रेरक दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।