बीडीओ ने जन चौपाल में सुनीं समस्यायें

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खंड विकास अधिकारी ने पूर्व शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला केल तथा ग्राम पंचायत कडि़उली में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह के साथ जनता की समस्यायें सुनीं तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसमें ग्रामीणों द्वारा कई समस्याओं का ग्राम सचिव मोतीलाल यादव को निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप हरहाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनकी समस्या का निस्तारण किया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो अधीनस्थों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। जिस पर ग्राम पंचायत सचिव मोतीलाल यादव ने ग्राम पंचायत में सुनी गई समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हर हाल में विकास खंड अधिकारी से निस्तारण करने की बात कही। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह तथा एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, ग्राम पंचायत सचिव मोतीलाल यादव, ग्राम प्रधान नगला केल तथा ग्राम प्रधान कडि़उली, शैलेंद्र यादव तथा क्षेत्र की आशा व एएनएम के अलावा समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

डीओ ने कृषि रक्षा इकाई का किया निरीक्षण

नवाबगंज। विकास खंड कार्यालय परिसर में बने कृषि रक्षा इकाई पर शुक्रवार को डी0ओ0 बी0के0 सिंह ने पहुंचकर निरीक्षण किया। उनके साथ में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कृषि रक्षा केंद्र की गोदाम का ताला बंद मिला। जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी। वहां पर तैनात कर्मचारियों को भी चेतावनी दी कि वह किसी भी हालत में केंद्र को बंद न रखे। आने वाले किसानों को कृषि रक्षा इकाई का लाभ पहुंचाएं। वहीं उन्होंने गादाम क्षेत्र में पानी भरने पर भी नाराजगी जतायी। इस मौके पर विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी बी0के0 सिंह, आलोक पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *