नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर ग्राम सचिव तथा ग्राम प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिलखाना में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान स्कूल की पुताई, साफ -सफाई के निर्देश दिए। आरोग्य केंद्र्र की पुताई साफ.-सफाई इंटरलॉकिंग कर तथा द्वार बनाने के निर्देश दिये। आरसीसी केंद्र पर पेड़ लगाने तथा केंचुआ पालने के भी निर्देश दिये। ग्राम पंचायत की टंकी से पानी की सप्लाई ग्राम पंचायत के पिलखाना, नगला शंभू, नगला पाल, ब्राहिमपुर में हो रही है और उसी ग्राम पंचायत के प्रकाश नगर, उमरेड़, ब्रह्मपुरी, कला, नगला खता, रसूलपुर नगला, भाटा, हिरण खुदा के ग्रामीणों को अभी तक टंकी का पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है। जिस पर उन्होंने जल निगम के कर्मियों को निर्देशित करते हुए बताया कि वह तत्काल प्रभाव से टंकी की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाकर और ग्रामीणों को पानी उपलब्ध करायें। महेश साहिबगंज की गौशाला का भी निरीक्षण किया। जिसमें नाली का निर्माण, गोवंशों को हरे चारे की व्यवस्था सहित कई दिशा-निर्देश ग्राम सचिव को दिए। ग्राम पंचायत त्यौरी इस्माइलपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वह जल्द मरम्मत कराकर रंगाई पुताई तथा रास्ता बनाने का कार्य पंचायत घर पर किया जाए। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, फॉलोअर इंदल बाबू, ग्राम सचिव सुनील कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार मौके पर मौजूद रहे।