सचिवों की बैठक बुलाकर व्यवस्थायें दुरुस्त करने के दिये निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय परिसर में प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम लगने की आहट से खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों के पेंच कसे और व्यवस्थायें चाक चौबंद करने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार विकासखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को विकास खंड अधिकारी श्रीवास्तव ने ग्राम सचिवों की बैठक बुलाई। जिसमें कल विकास खंड पर लगे स्वच्छता पकवाड़ा कार्यक्रम को लेकर प्रभारी मंत्री के आने की आहट से विकास खंड कार्यालय पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। विकासखंड अधिकारी में ग्राम पंचायत कनासी में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाकर 4.00 बजे कार्यालय पर कर्मचारियों की बैठक बुलाई। जिसमें क्षेत्र में योजनाओं में शिथिलता बरते जाने पर गहरी नाराजगी जताई तथा ग्राम पंचायत में आये धन को खर्च न करने पर ग्राम सचिवों का वेतन रोकने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायत में पैसा खर्च का परसेंट सही नहीं होगा उन ग्राम सचिवों के वेतन को रोक दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में बना रहे आरसीसी सेंटर तथा कूड़ा कलेक्शन रिक्शा 2 दिन के अंदर खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जो कूड़ा कलेक्शन के लिए ई-रिक्शा खरीद लेगा वही ग्राम पंचायत में पेमेंट लग पाएगा और जो नहीं खरीद पाएगा वह पेमेंट नहीं लग पाएगा और इससे धन खर्च का स्तर गिरता है, तो संबंधित सचिव तथा तकनीकी सहायकों का वेतन रोक दिया जाएगा। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, बीडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, ग्राम सचिव जगवीर सिंह, अनुपम बाजपेई, सुनील कुमार, प्रमोद शुक्ला, अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, सुनील कुमार, कुलदीप कुमार, तकनीकी सहायक सुशील कौशल, विनय कुमार, मनोज सिंह एपीओ मनरेगा गौरव दिवाकर, मनरेगा सहायक राहुल चंदेल, आलोक पाठक, लिपिक राज भारती, एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार, नियोजन विभाग के अधिकारी इंदल बाबू , आलोक दीक्षित आदि समस्त कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।