लापरवाह कर्मचारियों का बीडीओ ने रोका वेतन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था को लेकर बीडीओ सख्त दिखायी दिये। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का जहां वेतन रोका, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड कार्यालय सभागार में विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों की बैठक बुलाई। जिस पर जिन ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ नहीं देखी उन ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों के वेतन रोकने की संस्कृति कर दी तथा साहिबगंज ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी को निलंबित करने की बात कही तथा उसके झूठ बोलने के रवैया से नाराज विकास खंड अधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा रोजगार सेवक, ग्रामीणों से बात कराई। जिससे साबित हो गया कि साहिबगंज ग्राम पंचायत का सफाई कर्मचारी गांव में जाकर सफाई नहीं करता है। ऐसे कई ग्राम पंचायत की समस्या देखने को मिली जिनके विरुद्ध उन्होंने लिखा पढ़ी में मामला उच्च अधिकारी को रिपोर्ट देने की बात कही। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, सफाई कर्मचारी जिला अध्यक्ष दानवीर सिंह यादव, बिंद्रा प्रसाद, लवलेश कुमार, जमुना प्रसाद, रविकरण, रामबाबू, सुनील कुमार सहित सभी ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *