नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने शासनादेश के तहत आवास प्लस योजना सर्वे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत में चल रही आवास प्लस सर्वे योजना के तहत विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत कर्मचारियों को दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवास प्लस सर्वे योजना के तहत जो जानकारियां दी गईं उनका सभी कर्मचारियों में विभाजन किया। उन्होंने बताया की आवास प्लस सर्वे योजना के तहत जो भी कर्मचारी लगाए गए हैं वह बहुत ही इमानदारी से अपना कार्य करें। कोई भी पात्र लाभार्थी छूट न जाए और अपात्र लाभार्थी का किसी भी कीमत पर चयन न होने पाए। ऐसी कई बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आवास प्लस सर्वे योजना के तहत जानकारी दी गईं। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, ग्राम सचिव अरविंद कुमार, कुलदीप राजपूत, प्रमोद शुक्ला, जगवीर सिंह यादव, मोतीलाल यादव, अखिलेश कुमार तथा नलकूप विभाग से लगाए गए कर्मचारी मौजूद रहे।