ग्राम प्रधान व ग्राम सचिवों की थपथपाई पीठ
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने क्षेत्र की गौशालाओं का निरीक्षण किया। ग्राम सचिव तथा ग्राम प्रधानों की कार्यशैली से वह संतुष्ट दिखे तथा पशु पालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत साहबगंज की गौशाला का विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव मानेन्द्र प्रताप सिंह की जमकर की सराहना और गोवंशों को उनकी सुविधा के अनुसार हरा चारा, दाना, आदि पर्याप्त मात्रा में खिलाने के गौवंश को निर्देश दिये। वहीं ग्राम पंचायत कडि़उली की गौशाला में विकास खंड अधिकारी को निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव गोवंशों की देखरेख करते मिले। जिस पर विकास खंडाधिकारी ने ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव की सराहना की। वहीं ग्राम सचिव मोतीलाल यादव को निर्देश दिये कि वह गोपालकों से गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की व्यवस्था करने और गोवंशों का भरण पोषण शासनादेश के अनुसार करने के निर्देश दिये। बीडीओ ने ग्राम प्रधान शैलेंद्र यादव की सराहना करते हुए बताया कि उनकी गौशाला में गोवंश सही अवस्था में मिले। जिनको ग्राम प्रधान गोपालकों के साथ समरसेबिल चलकर पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर रहे थे। वहीं विकास खंड अधिकारी ने गोपाल को चेताया कि वह गर्मी के सीजन में किसी तरह से गोवंशों के साथ हीलाहवाली ना करें और गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में हरे चारे तथा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराये।