नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही के चलते शिक्षकों के चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण में अधिकांश शिक्षक नदारद रहे।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के खंड शिक्षा कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा के निर्देशन में चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन प्रशिक्षण के दौरान चंद शिक्षक ही मौजूद रहे, जबकि अधिकांश शिक्षक नदारद रहे। जिससे शिक्षकों को प्रशिक्षण मखौल बन गया है। बताते चलें कि शिक्षकों को एआरपी बृजेश पुष्कर तथा बलवीर सिंह प्रशिक्षण दे रहे हैं। जबकि प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों के लिए ६३० रुपया प्रति शिक्षक के हिसाब से जलपान व्यवस्था के लिए आता है। प्रशिक्षण न लेकर शिक्षक पैसे का गोलमाल कर रहे हैं। जब इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा से जानकारी की गई, तो उन्होंने बताया कि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शाम 5.00 बजे समापन होता है, लेकिन ऐसा न होकर अधिकतर शिक्षक नदारत रहने के बाद भी जो लोग बचते हैं वह 4.00 बजे अपना शिक्षक प्रशिक्षण समापन कर देते हैं।