नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा विकास खंड अधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। साथ ही ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कार्यालय में मौजूद कबाड़ को हटवाकर साफ-सफाई करवायी।
नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौर ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण किया। विकास खंड अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। आज के युग में लोगों ने वृक्षों को कटवाकर पर्यावरण को प्रदूषित कर दिया है। जिसको लेकर आज हर व्यक्ति में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। यदि पर्यावरण प्रदूषित न रहे तो इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। जब बड़े स्तर पर वृक्षारोपण होगा, तो पर्यावरण में शुद्धता अपने आप आ जाएगी और लोगों को तरह-तरह की बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह एक पौधा लगाकर और उसका पालन पोषण करें। जिससे कि पर्यावरण की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके और आम जनमानस से बीमारियों से दूर किया जा सके। ऐसे ही कई बिंदुओं पर विकास खंड अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौर ने प्रकाश डाला। वहीं सपा नेता इलियास मंसूरी ने भी वृक्षारोपण कर विकास खंड कार्यालय पर सुंदर पर्यावरण बनाने पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, लिपिक राज भारती, मनरेगा एपीओ गौरव सिंह दिवाकर तथा बीएमएम ममता देवी, संजीव कुमार, मनोज शाक्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, लवलेश यादव, दानवीर सिंह वृंदा प्रसाद तथा कई ग्रामीण व क्षेत्र के समूह की महिलाएं, विकास खंड क्षेत्र के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में भरे कवाड़ को करवाया साफ
नवाबगंज। वहीं ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में भरे कबाड़ को देखकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि का पारा चढ़ गया। उन्होंने इसकी शिकायत बीडीओ से की। बीडीओ के निर्देश पर कर्मचारियों ने ब्लाक प्रमुख कार्यालय को तुरंत साफ सुथरा किया और वहां पर कुर्सियां आदि डाली गयीं।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण
नवाबगंज। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने अपने कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के गांव आश्रय स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत, कार्यालय के लिपिक वरिष्ठ लिपिक विकास गंगवार, इरफान मंसूरी, विनोद कुमार, अमित गुप्ता, रोहन कुमार, अंबुज भारद्वाज, अहिलकर राजपूत आदि समस्त कर्मचारी वृक्षारोपण के समय मौजूद रहे।