मातृ-पितृ सम्मान समारोह में समाजसेवियों का अभिनंदन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जेएन मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में हुए मातृ-पितृ दिवस के मौके पर आवाह्न किया गया कि अभिभावक बच्चों को वीरों की कहानिया अवश्य सुनाये। इस मौके पर माता-पिता के जीवन के महत्व पर मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रशासन बीएन चौधरी ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माता-पिता जीवन की नीव होते है। उन्हे बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए स्वयं आचरण दुरुस्त रखना चाहिए। वहीं संतानों का कर्तव्य है कि वे अपने माता-पिता का जीवन पर्यंत आदर सम्मान करते रहे। इस मौके पर पंचोपचार पूजन पंडित जय प्रकाश शास्त्री ने कराया।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने संस्कारों से ओतप्रोत जीवन जीने की बात कही व कार्यक्रम की सराहना की। संस्कारों को समाज के लिए आवश्यक बताया। समाजसेवी सरल दुबे, दिनेश गंगवार, सुभाष चन्द्र गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीरज शुक्ला, राजकुमार, नीरज रस्तोगी, एस अरोरा, विजय गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। दुष्यंत दुबे ने सभी को धन्यवाद दिया। संचालन अंजुम दुबे ने किया