बीएसएफ की महिला टीम ने गंगा नदी में की राफ्टिंग

 गंगा को स्वच्छ रखने तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरुक
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बीती शाम बीएसएफ की महिला टीम अटैना घाट नारायण आश्रम पहुंची। जिसमें 20 महिला कार्मिक है और टीम की कमांडर एस.आई. प्रिया मीणा है। यह अभियान बीएसएफ (गृह मंत्रालय) और एनएमसीजी (जल शक्ति मंत्रालय) का संयुक्त अभियान है। जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करना है। यह अभियान गंगोत्री से शुरू होकर गंगासागर तक जाएगा। जिसकी दूरी 2550 किलोमीटर है। टीम के आगमन पर धर्मेंद्र सिंह एसडीएम डाटागंज तथा स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। टीम ने नारायण आश्रम तथा जैन अतिथि स्थल में रात्रि विश्राम किया। सुबह वीएचएल इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों से वार्तालाप के पश्चात् टीम पुन: अटैना घाट पर पहुंची। मिथलेश अग्रवाल डायरेक्टर सीपी स्कूल ग्रुप, धर्मेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी डाटागंज, के.के. तिवारी क्षेत्राधिकारी डाटागंज, साहसी बालिका संस्था कायमगंज के सदस्यों खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा तथा स्थानीय लोगों तथा स्कूली बच्चों द्वारा तिलक तथा फूल-मालाओं द्वारा किया गया। यह अभियान मनोज सुंद्रियाल २आईसी के कमांड में संचालित हो रहा है। इस राफ्टिंग टीम अभियान में दिनेश सिंह डिप्टी कमांडेंट 94 बटालियन बीएसएफ नोडल अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। बीएसएफ के अधिकारियों ने प्रशासन नारायण आश्रम के मीनू मिश्रा और राम दीक्षित जैन ने अतिथि स्थल वीएचएल इंटरनेशनल स्कूल, स्थानीय स्कूलों, पुलिस तथा स्थानीय लोगों के अभूतपूर्व सहयोग की भी सराहना की। राफ्टिंग टीम 13 नवंबर को सुबह 09:15 बजे पांचाल घाट के लिए रवाना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *