आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर की गयी छापेमारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के सम्बन्ध में छापेमारी की गयी। इस दौरान बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करने पर खाद्य कारोबारियों के चालान किये गये।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डॉ0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्र व आशीष कुमार वर्मा ने नगर के करीब आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापामारी की। कार्यवाही के इसी क्रम में विपुल गुप्ता पुत्र महेशचंद्र गुप्ता के घुमना बाजार स्थित प्रतिष्ठान विपुल एजेन्सीज की सघन जांच की गयी, परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। समीर मेहरोत्रा पुत्र सुनील मेहरोत्रा के घुमना सब्जी मंडी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान गिरीराज स्टोर की सघन जाँच की गयी, परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। विनय कुमार गुप्ता पुत्र वेद प्रकाश गुप्ता के घुमना बाजार स्थित खाद्य प्रतिष्ठान गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी की सघन जाँचकी गयी, परन्तु कोई भी प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाय गया। घनश्यामदास पुत्र महेशचंद्र के चौक बाजारर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान की सघन जांच की गयी, परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। अरसान पुत्र इब्नी हसन के नगलादीना, भोलेपुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान आसरा डिजिटल मार्केटिंग प्रा0लि0 की सघन जाँच की गयी, परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। नेकपुर चौरासी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान स्मार्ट प्वाइंट की सघन जाँच की गयी, परन्तु कोई भी हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य पदार्थ नहीं पाया गया। इसके साथ ही घुमना बाजार स्थित दीपक गुप्ता पुत्र अवतार नाथ गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान शिवओम मेडिकल स्टोर का बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करने पर चालान किया गया। यह जानकारी सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी ने दी है।