सड़क सुरक्षा माह का समापन कार्यक्रम…..

सीतापुर समृद्धि न्यूज। यातायात निमयों का पालन हमें सड़क हादसो से बचाता है। हेलमेट सीटबेल्ट का नियमित प्रयोग हमें हादसे के बाद जान बचाने में सहायक होता है। यह बात नैपालापुर स्थित सेक्रेड हार्ट डिग्री काॅलेज के सभा कक्ष में सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज सिंह जी ने कही। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुॅचाना पुनीत कार्य है इसके लिये सभी को आगे आना चाहिए। समारोह के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि स्टंट करने से बचना चाहिए। रील बनाने के चक्कर में वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं। सड़क हादसों का दर्द हम तब तक समझ नही पाते जब तक हमारे परिवार का कोई व्यक्ति इसका शिकार न हुआ हो। समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) महोदय डा0 राजीव दीक्षित ने कहा कि रील और रियल लाइफ में अन्तर होता है इस लिये रील लाइफ को रियल लाइफ न समझे। समारोह में सी0ओ0 ट्राफिक शोभित कुमार, ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन) माला बाजपेयी, ए0सी0एम0ओ0 उदय प्रताप सिंह, गुड सेमेरिटन गौरव श्रीवास्तव ने सड़क हादसो को रोकने के टिप्स दिये। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों में सहयोग देने वाली सामाजिक संस्था सीतापुर प्रगति संस्थान के मिलन चतुर्वेदी को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को यातायात नियमो के पालन की शपथ भी दिलायी गयी। महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं द्वारा बनाये रोड सेफ्टी सेल्फी प्वाइंट पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं के साथ फोटो सेशन भी कराया। समारोह में ए0आर0टी0ओ0 (प्रवर्तन) संजय कुमार गुप्ता, डी0बी0ए0 संजीव सोनकर, सुपरवाइजर प्रामिश मिश्रा, परिवहन कर्मी, ट्रक, बस आपरेटर्स के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं मौजूद रहे। समारोह के अन्त में प्राचार्य डेनी मेथ्यू ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता शशि द्वारा किया गया।
सम्मानित/पुरस्कृत विवरण-
सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागी, यातायात पुलिस कर्मी, रोडवेज के कुशल चालक, परिचालक, चिकित्सा विभाग के डाक्टर, गुड सेमेरिटन को पुरस्कृत/सम्मानित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले जी0आई0सी0 के प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, हिन्दू कन्या पाठशाला की संजना शर्मा द्वितीय, रघुराज सिंह माध्यमिक विद्यालय की शबाना तृतीय व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले जीआईसी के प्रेम सोनी, आर्यकन्या इण्टर काॅलेज की रियांशी भारती द्वितीय व सरस्वती विद्या मन्दिर की अरूणिमा तृतीय स्थान एवं चित्रकलां प्रतियोगिता में आर्यकन्या इण्टर काॅलेज की आराधना व हिन्दू कन्या पाठशाला की खुशी को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा में सराहनी कार्य करने वाले यातायात पुलिस के टी0आई0 फरीद अहमद, टी0एस0आई0 दिनेश चन्द पटेल, मुख्य आरक्षी रूपेन्द्र सिंह व घायलों की मदद के लिये चिकित्सा विभाग के डा0 सुमित मेहरोत्रा, डा0 आनन्द मौर्या, डा0 मनोज देशमणि के अलावा घायलो को अस्पताल पहुॅचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) गौरव श्रीवास्तव व इदरीश खान को जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त परिवहन निगम के कुशल चालक, परिचालकों में दीपक कुमार, अवनीश चन्द्र पाण्डेय, विशाल अवस्थी, शिवेन्द्र प्रताप वर्मा को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *