कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सीएमओ डॉ0 अवनींद्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य का निरीक्षण कर वार्डों में मर्ती मरीजों से हालचाल पूछे और उनसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सीएमओ डॉ0 अवनींद्र कुमार ने इमरजेंसी व विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने कई मरीजों से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली। साथ ही मरीजों को समय से दवा मिलने के सम्बन्ध में भी पूछताछ की। सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी में मरीजों का ठीक तरह से देखरेख व सही उपचार करने के निर्देश दिए। इसके वाद उन्होंने महिला वार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ -सफाई सहित अन्य चिकित्सकीय व्यवस्था की गहनता के साथ जाँच पड़ताल की। साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को अस्पताल में समय से आने की नसीहत दी। सीएमओ द्वारा महिला वार्ड प्रसव कक्ष के औक्षक निरीक्षण से अफरा-तफरी मच गयी। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकीय व्यवस्था को चुरुस्त दुरूस्त करने को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी पूरे एक्शन मे दिखाई दिए। सीएमओ ने सीएमएस को चेतावनी दी कि महिला अस्पताल पर ड्यूटी मे तैनात सभी स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी समय से स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित रहे, ताकि प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं एवं तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान सीएमएस डा0 शोभित शाक्य मौजूद रहे।