9/10 नवम्बर की बैठक में अनुपस्थित बूथ लेबिल अधिकारियों पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावे और आपत्तियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित अमित गुप्ता आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर रोल प्रेक्षक द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपराह्न 2 बजे जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी। आयुक्त द्वारा अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी फर्रुखाबाद को विशेष अभियान तिथि 09.11.2024 एवं 10.11.2024 पर अनुपस्थित रहे बूथ लेबिल अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने एवं विशेष अभियान तिथि 23.11.2024, 24.11.2024 को प्रात: १०:०० बजे से सायं ०४:०० बजे तक जनपद के समस्त मतदेय स्थलों एवं बूथ लेबिल अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। आयुक्त द्वारा समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों निर्देश दिये कि ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन प्राप्त हो रहे फार्मों को स्वीकृत/अस्वीकृत किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्राप्त हो रहे फार्म को स्वीकृत/अस्वीकृत किया जाये। आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेबिल एजेन्ट बनाने एवं विशेष अभियान में सहयोग किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह तथा अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति मौजूद रहे।