सभासद ने आवास दिलाने के नाम पर गरीब का लिखवा लिया तीन बीघा खेत
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर 18 शिकायतों का निस्तारण किया। शेष शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 160 शिकायतें आयीं। जिनमें से 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार मौके पर ही पहुँचकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया की समस्याओं का समयबद्ध एव गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
वहीं अजीत कुमार पुत्र रामविलास निवासी गंगाटोला थाना कम्पिल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना-पत्र देकर कहा है कि मेरी पैतृक सम्पत्ति है जिसमें वह कृषि कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। मेरे वार्ड नंबर 1 सभासद सुरेन्द्र कुमार ने प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत कालोनी दिलाने का अश्वासन दिया था। जिसके लिए सुरेन्द्र मुझको दिनांक 5 जनवरी को सुबह कालोनी का रुपया दिलवाने के लिए तहसील कायमगंज लाये। सर्दी अधिक होने की बात कहकर मुझे शराब के ठेके पर ले गये। जहां पर उन्होंने मुझे शराब पिलाई तथा नशे की हालत में फर्जी बैनामा करवा लिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरभि गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, सीएमओ डॉ0 अमनेन्द्र कुमार, तहसीलदार आलोक कटियार, क्षेत्राधिकारी सतेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, शमशाबाद थानाध्यक्ष बलराज भाटी, नवावगंज थानाध्यक्ष कम्पिल, थानाध्यक्ष मेरापुर सहित अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे।