30 जुलाई तक विकास कार्य पूर्ण न होने पर होगी कार्यवाही-डीसी मनरेगा

ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर कसे पेंच
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। डीसी मनरेगा तथा विकास खंड अधिकारी ने सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ब्लॉक स्टाफ के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर डीसी मनरेगा रणजीत सिंह तथा विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायकों, विकासखंड के सभी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीसी मनरेगा ने सचिवों से कहा कि आर0आर0सी0 सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र अपूर्ण पड़े हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मुख्यमंत्री आवासों की समीक्षा की जिसमें ग्राम सचिवों को चेताया कि वह हरहाल में 30 तारीख तक अपने सारे कार्य पूर्ण कर लें। किसी भी दिन उच्च अधिकारियों का विकास खंड पर निरीक्षण हो सकता है। यदि 30 तारीख तक विकास कार्य पूरे नहीं हो पाए तो फिर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।
वहीं डीसी मनरेगा ने विकास खंड क्षेत्र में हो रहे मनरेगा कार्यों को लेकर तकनीकी सहायकों, ग्राम सचिवों तथा मनरेगा सेल के कर्मचारियों को योजनाओं के बारे में पाठ पढ़ाया। इस मौके पर डीसी मनरेगा रंजीत कुमार, विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, ग्राम सचिव प्रमोद शुक्ला, बृजनंदन लाल, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, कुलदीप राजपूत, बृजेश कुमार, एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, बीओपीआरडी एनआरएलएम से बीएमएम ममता देवी, संजीव कुमार, अनुज शुक्ला, मनरेगा सेल से एपीओ गौरव दिवाकर, आलोक पाठक, राहुल चंदेल, आलोक दीक्षित, राज भारती तथा विकास खंड कार्यालय के समस्त कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे। वही एनआरएलएम योजना के बारे में सभी को बताया कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें और लोगों को समूह के लिए जागरूक करके अधिक से अधिक संख्या में समूह बनायें। जिससे कि लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *