उपजिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 54 शिकायतें आई। दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। ग्राम हरसिंहपुर निवासी राकेश सिंह ने पैतृक जमीन पर बना रहे मकान में अवरोध डालने वाले दबंग के खिलाफ , इसी गांव के निवासी अशोक सिंह ने चकमार्ग की पैमाइश कराये जाने को लेकर, तुषौर निवासी संतराम ने आवास दिलाए जाने, ग्राम निगार निवासी मुंशीलाल ने हरिजन बस्ती के अंतर्गत पक्की सडक़ बनाये जाने को लेकर, ग्राम उजरा मऊ निवासी रामदास ने सरकारी हैंडपंप पर दबंगों के कब्जे को लेकर, किराचन निवासी सुरेंद्र पाल सिंह ने राशन कार्ड बनवाने एवं ग्राम कलेक्टरेगंज निवासी कौशल्या देवी ने दबंगों द्वारा रास्ता रोके जाने, ग्राम सबलपुर निवासी शंकर लाल ने कृषि भूमि पर दबंग काबीज होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। ऐसी ही अन्य शिकायतें भी अधिकारी के सामने दर्ज कराई गई। जिन पर कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों के लिए लिखा गया। अधिकतर शिकायते आवास एवं कृषि संबंधित रही। जिस समय उपजिलाधिकारी जनसुनवाई कर रहे थे उसी समय अचानक तहसील सभागार में चले रहे पंखे में आग लग गयी। जिससे अफरा तफरी मच गयी। अधिकारी अपनी कुर्सी छोडक़र भागे, तभी राजेपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर कामिल खां ने बहादुरी दिखाते हुए आग बुझा दी। तब जाकर हालात सामान्य हुए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार राय, राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित थानों की पुलिस मौजूद रही। एसडीएम ने सभी शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने को निर्देशित किया और कहा कि शिकायत की मौके पर जांचकर आख्या प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *