उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कीजिए, खुशियां मिले अनंत।। वृक्षारोपण हो गया, आवश्यक श्रीमान। प्राण-पवन के अंत से, मिट जायेगी जान।। वृक्षों के सिर काटकर, करते बड़ा अनर्थवे हवा से कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं, जिससे यह शुद्ध हो जाती है, और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जो जीवन के निर्वाह के लिए आवश्यक है। इसके अलावा, वे हमें लकड़ी, भोजन, ईंधन, कागज आदि भी प्रदान करते हैं, जो हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसके अलावा, वे सभी प्रकार के जानवरों और पक्षियों का भी घर हैं।

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। एक पेड़ मां के नाम के तहत तहसील कायमगंज में उपजिलाधिकारी रविन्द्र कुमार वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आमजन सहित अधिकारी व कर्मचारियों का उत्तर दायित्व है कि कम से कम 2 से लेकर 5 वृक्षों को रोपितकर वन महोत्सव जैसे पुनीत कार्य मे अपना योगदान दें। जिससे धरती पर घटते हुए अक्सीजन स्तर को बढ़ाकर जन जीवन को बचाया जा सके। वृक्ष हमारे प्राण दाता है। जिनसे हमे आंक्सीजन प्राप्त होती है जो प्राणवायु के रूप में प्रत्येक प्राणी के जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि हरे वृक्षों की कटान कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पेड़ों पर कुल्हाडी चलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सक्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत तहसील कायमगंज तीनों ब्लाकों में वन विभाग व अन्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 17 लाख 82 हजार 550 पौधे रोपित किए गए। पीपल, पाकड़, बरगद, कांजी, शीशम, आमला, वेर, मऊआ, इमली, सागौन आदि के पौधों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *