प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों के साथ कलेक्ट्रट परिसर में बैठक की गई
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया सभी प्रत्याशी 11 तारीख को शाम 06 बजे तक ही प्रचार कर सकते हैं। 48 घंटे पहले सभी बाहरी व्यक्तिओं को जिला छोडऩा होगा। चुनाव के दिन चलने वाले वाहनों की अलग से परमिशन होगी। एक वाहन प्रत्याशी, एक प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता व प्रत्येक विधानसभा में एक वाहन अनुमन्य होगा। जिसकी परमिशन होगी। एक गाड़ी में ड्राइवर सहित कुल पांच व्यक्ति ही चल सकेंगे। सभी प्रत्याशी अपने बस्ते पोलिंग स्टेशन से 200 मी0 दूर लगाएंगे। हर पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।