जिला औषधि निरीक्षक ने लोहिया के ड्रग स्टोर का किया निरीक्षण

पांच औषधियों के भरे नमूने, औषधियों की सूची मुख्य द्वार पर करें चस्पा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अंदर संचालित ड्रग स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रदर्शित औषधीय में से पांच औषधीय के नमूने भरे गए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित फार्मासिस्ट अरविंद कुमार को निर्देशित किया गया कि औषधीय के एक्सपायर होने से 2 से 3 महीने पूर्व एक सूची तैयार करें। जिसे सी0एम0एस0 एवं डॉक्टर से संपर्क कर उसके उपयोग पर चर्चा करें। औषधियां की सूची मुख्य द्वार के समीप चश्मा करें। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि भंडारण कच्छ में उचित तापमान बनाए रखने की व्यवस्था करें। इसके पाश्चात राम मनोहर लोहिया के अंदर संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र्र का औचक निरीक्षण किया गया। जहां से चार संदिग्ध औषधीय के नमूने भरे गए। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के अंदर कुछ औषधियां भारतीय जन औषधि परियोजना की दवाइयां ना होने की दृष्टिगत औषधि नियमावली 1940 की धारा 22 के अंतरगत फॉर्म 15 पर अंकित करते हुए सेल पर रोक लगा दी गयी है। जिसका मूल्य लगभाग 1 लाख आंका जा रहा है और औषधि नियमावली 1940 की धारा 22(1)(डी) के अंतर्गत तत्कालीन प्रभाव से विक्रय पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि समस्त प्रदर्शित औषधीय का क्रय बिल जल्द से जल्द प्रेषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *