Headlines

जिला औषधि निरीक्षक ने अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोरों का किया निरीक्षण

वैभव मेडिकल पर रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था न होने पर ऑक्सीटाप इंजेक्शन किया सीज
एक अन्य मेडिकल पर एमआरपी से ज्यादा प्राइस पड़ी होने पर इंजेक्शन कब्जे में लिये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने जनपद में संचालित प्राइवेट अस्पताल एवं नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर मालिकों को निर्देश दिये कि औषधियों की बिक्री तकनीकी व्यक्ति/फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही जाये, अस्पताल/नर्सिंग होम में स्थित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में उपलब्ध औषधियों का परीक्षण डीपीसीओ के प्राविधानों के अधीन तथा एनपीपीए द्वारा निर्धारित खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो, यह सुनिश्चित किया गया कि अस्पताल/नर्सिंग होम में स्थित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध औषधियां आसपास के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर भी उपलब्ध हों। उपरोक्त के क्रम में लकूला रोड, मसेनी चौराहा स्थित अस्पताल कुलवंती हॉस्पिटल में संचालित वैभव मेडिकल स्टोर व अंजली हॉस्पिटल में संचालित महादेव मेडिकल स्टोर एवं सोम हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुलवंती हॉस्पिटल में संचालित वैभव मेडिकल स्टोर से दो नमूने भरे गए व कम तापमान पर भंडारित करने हेतु रेफ्रि जरेटर की व्यवस्था नहीं पाई गई। जहां से ऑक्सीटाप इंजेक्शन को सीज किया गया। इसके पश्चात अंजली हॉस्पिटल में संचालित महादेव मेडिकल स्टोर से दो इंजेक्शन मेरोपेनम एवं मेरोपेनम सलबैक्टम जिस पर अधिक एमआरपी लिखा हुआ पाया गया को नियमानुसार संरक्षण में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। इसके पश्चात सोम हॉस्पिटल मसेनी चौराहा का निरीक्षण किया गया। जहां पर औषधीय भंडारण हेतु रजिस्ट्रेशन कराने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई है। फर्म पर पायी गयीं कमियों के निराकरण हेतु कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। दो औषधीय के नमूने राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *