विधिक जागरूकता शिविर में बंदियों को दी गई विधिक जानकारियां
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन तथा जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।यह आयोजन अपर जिला जज व प्राधिकरण सचिव अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव श्री वर्मा द्वारा जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गयी।इसमें शनिवार को कुल 992 बन्दी,40 महिला बन्दी तथा पांच बच्चे भी महिला बन्दियों के साथ संवासित मिले।जिला कारागार में साफ सफाई अच्छी पायी गयी,बन्दियों के लिए शाम का भोजन तैयार किया जा था।बन्दियों द्वारा बताया गया कि सुबह के नाश्ते में ब्रेड,चाय,गुड तथा भोजन में रोटी,मिश्रित दाल व आलू पालक का साग दिया गया।इस दौरान निरीक्षण सचिव श्री वर्मा द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के बौद्धिक विकास हेतु उनको मोटिवेट किया जाय जिससे सभी बन्दी मानसिक तौर पर विकसित होकर देश विकास के मुख्य धारा में अपना योगदान प्रदान करें।साथ ही उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी न्यायालय द्वारा जमानत हो चुकी है किन्तु जिला कारागार से रिहा नही हो पाये है,उनकी रिहाई के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित करें जिससे लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तथा थाने के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक और सम्पत्तियों की जांच कर उनकी जेल से रिहाई के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा सके।विधिक जागरूकता शिविर के दौरान जेल में निरूद्ध किशोर बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी,उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया गया तथा इसकी विशेष जानकारी ली गयी कि उसके पास अधिवक्ता की सुविधा है या नही?यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा के माध्यम से लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम (एलएडीसीएस) के जरिए मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है।बताया गया कि जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे यदि किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।इस संबंध में अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया इनके प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें जिससे बन्दियों को लीगल एड के माध्यम से उनके मुकदमें की पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता नामित किया जा सके।निरीक्षण के समय वरिष्ठ जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र,कारापाल जितेन्द्र कुमार यादव व गिरीश कुमार,उप कारापाल शुमरा अंसारी,माया सिंह,कलीमुद्दीन व नीरज कुमार दूबे, चिकित्साधिकारी पुलकित राजा, फार्मासिस्ट अनुराग मिश्रा व विष्णु पाल सिंह,मुख्य दिन हेड, महिला हाता प्रभारी,पुरूष हेड वार्डर,महिला बंदी रक्षक तथा पुरुष व बन्दी उपस्थित रहे।
तहसील सदर में हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त प्लान आफ एक्शन वित्तीय वर्ष 2024-2025 के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में तहसील सदर में लैंगिक समानता के प्रचार प्रसार और महिलाओं की शिक्षा,सुरक्षा,स्वच्छता और सैनीटरी नैपकीन विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का आयोजन अपर जनपद न्यायाधीश व प्राधिकरण सचिव अनिल कुमार वर्मा द्वारा किया गया जिसमें पी.एल.वी. प्रियंका त्रिपाठी व तहसील सदर के कर्मचारी उपस्थित रहे।शिविर में समाज में लिंग असमानता तथा लड़कियों और लड़को के बीच भेदभाव जैसे दुष्प्रभाव पर चर्चा की गयी।इस दौरान महिलाओं के शिक्षा,सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गयी।