वार्ड-3 की सभासद ने की थी जिलाधिकारी से शिकायत
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। खूंखार बंदर शमशाबाद में हर दिन किसी न किसी ग्रामीण को काटकर घायल कर रहे हैं। घरों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे तथा महिलाओं के लिए भी यह बंद सिरदर्द बने हुए हैं। शमशाबाद नगर के विभिन्न मोहल्ले में खूंखार बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही, जो चिंता का विषय है। नगर पंचायत शमशाबाद के वार्ड नंबर-3 की सभासद मधु देवी के नेतृत्व में तीन दर्जन से अधिक लोगो ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आतंक का पर्याय बने खूंखार बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की थी। जिलाधिकारी ने लोगों की मांग को गंभीरता से लेकर नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद को एक सप्ताह के अंदर खूंखार बंदरों को पकड़वाये जाने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी के आदेशानुसार आतंकी बंदरों को पकड़वाए जाने की नगर पंचायत शमसाबाद द्वारा तैयारिया कर ली गईं हैं। मुहल्ले के लोगों के अनुसार यहां से गुजरने वाले लोगों को अक्सर खूंखार बंदर शिकार बनाकर घायल कर रहे हैं। महिलाएं जिन्हें घरों में खाना बनाना भी दुश्वार हो जाता है। मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया महिला सभासद मधु देवी के माध्यम से लोगों को शिकायत तथा जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद ने नगरवासियों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए फौरी कदम उठाए जायेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी के आदेशानुसार टीम के माध्यम से पिजड़े लगवाकर बंदरों को पकड़वाया जाएगा।