मंडलायुक्त व अपर आयुक्त प्रशासन ने 19 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

अमिताभ श्रीवास्तव।

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। रविवार को अयोध्या मंडल के लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 19 आयुर्वेदिक चिकित्सक जिनका पुलिस वेरीफिकेशन और मेडिकल पूर्ण हो चुका है,को मंडल मुख्यालय के कमिश्नर मीटिंग हॉल में मंडलायुक्त गौरव दयाल व अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।उत्तर प्रदेश में आयुष विभाग द्वारा रिक्त पदों के सापेक्ष 391 चिकित्सकों को लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रिया के पश्चात आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के पद पर चयनित किया गया है , कानपुर,लखनऊ मंडल तथा वाराणसी मंडल के चयनित चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्ति पत्र का वितरण राजधानी स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया और प्रदेश के अन्य जनपदों से चयनित चिकित्साधिकारियों के नियुक्ति पत्र का वितरण उनके गृह जनपद के मंडल मुख्यालय से किया गया।

इस क्रम में अयोध्या मंडल में जनपद अयोध्या से आठ, अंबेडकरनगर से दो,अमेठी से दो, सुल्तानपुर से छह तथा बाराबंकी से एक चिकित्साधिकारी का चयन हुआ है।इन सभी चयनित चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण मंडलायुक्त श्री दयाल द्वारा किया गया।नियुक्ति पत्र वितरण में मंडलायुक्त ने नव नियुक्त चिकित्साधिकारियों को अपनी “चिकित्सा शपथ “का पालन करने की सलाह दी।उन्होंने नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों से कहा कि वह “चिकित्सा शपथ “जो चरक संहिता में वर्णित शपथ है,उसे अपने जीवन के साथ-साथ अपने व्यवहार में भी उतारे और बिना किसी कलंक/आरोप के रोगियों की सेवा करते हुए अपनी नौकरी को पूर्ण करें।जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सकों की काफी कमी है,इसलिए सरकार की मंशा के अनुरूप चिकित्सा में सभी पैथियों से सामंजस्य बनाते हुए चिकित्सा कार्य करते हुए जनता की पूरी निष्ठा से सेवा करें।
मंडलायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित किया,आयुर्वेद चिकित्सा के विभिन्न विधाओं को समझा और चिकित्सा क्षेत्र में एथिक्स पालन पर विशेष बल दिया।इस अवसर पर अयोध्या मंडल के सभी जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।अयोध्या जनपद के लिए शासन द्वारा नामित नोडल डॉ रामानंद व अयोध्या जिले के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. महेंद्र सिंह विष्णु ने सह नोडल अधिकारी के रुप में कार्यक्रम की व्यवस्था देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *