डीएम व एसपी ने सुनी समस्यायें, तीन का मौके पर निस्तारण.

लंबित समस्याओं का अविलंब निस्तारण करने के दिये निर्देश
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज।
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। कुल 53 प्रार्थना पत्र आये, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें भूमि के अवैध कब्जा, चक मार्गों को खुलवाने, आवास दिलाने से संबंधित आयी। सत्यपाल पुत्र राम सिंह निवासी नगला रामप्रसाद ने पट्टे की भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाने, कुसुमा देवी पत्नी रामदीन निवासी मंझा ने आवास दिलाने, अनीता पत्नी स्वर्गीय कृष्णपाल निवासी नगला हूसा ने पेंशन ना मिलने, हरीश चंद्र पुत्र अजरायल निवासी गुर्जरपुर गहलवार ने भूमि पर कब्जा कर निहास भरने संबंधित, राधेश्याम पुत्र राजकुमार निवासी कमालुद्दीनपुर ने अपने पुत्र व अपनी बहू को अपनी पूरी संपत्ति से बेदखल करने के संबंध में, रेशमा देवी प्रधान ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा निवासी ने अमेठी कोहना व नीबलपुर की सीमा का चिन्हांकन कराए जाने के संबंध में, रजनी देवी प्रधान हरिहरपुर बीरपुर ने ग्राम सभा की जमीन नवीन परती पर आंगनबाडी केंद्र बनाने की अनुमति प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। डीएम ने आयी सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन मौजूद ग्रामीणों को दिया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं की जांच कर समाधान करने के निर्देश दिये। लंबित शिकायतों का तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश डीएम ने दिये।

एसपी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही न करें। होली के त्यौहार को देखते हुए अमन चैन कायम रखने के लिए उन्होंने जागरुक रहने को कहा व सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी पदम सिंह, क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय, खंड विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता, तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा, एसडीओ विद्युत विभाग अनमोल प्रताप, थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल, थानाध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश आदि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *