फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में डीएम ने दिये दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संचालन के लिये जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बताया गया कि उक्त अभियान 10 अगस्त से शुरू होकर 02 सितंबर तक चलेगा जिसमें स्वास्थ्यकर्मी द्वारा घर-घर जाकर दवाई खिलाई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ये सुनिश्चित किया जाये कि आशा घर-घर जाकर दवा खाने वालों की सूची बनायें व दवा खिलायें। सभी परिवारों की दवा खाते हुये फोटो खींचें, एम0ओ0आई0सी0 न्याय पंचायत वार कैम्प लगायें, ग्राम पंचायतवार माइक्रो प्लान बनायें। सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत, खंड विकास अधिकारी, डीपीआरओ, एम0ओ0आई0सी0 अपने क्षेत्र में एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट,साफ -सफाई झाडिय़ों की कटाई सुनिश्चित करायें। स्कूलों व कालेजों में बच्चों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *