डीएम ने सभी को फाइलेरिया की दवा खिलवाने के दिये निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिये जिला स्वास्थ्य समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया। 10 अगस्त से शुरू होकर 02 सितंबर तक चलने वाले अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। बताया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रोंं पर फैमली रजिस्टर, आई0ई0सी0, ड्रग पहुंच गये है आर0आर0टी0 टीमे बन गई है, 1829 डी0ए0टीम, 3708 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर व 374 सुपरवाइजर लगाये गये है। जनपद की 2282948 जनसंख्या में से 2054658 लोग दवा सेवन के लिये पात्र पाये गये है।
डीएम ने निर्देशित किया गकि जो व्यक्ति जनपद से बाहर है उनको चिन्हित करें, सभी को दवा अपने सामने खिलाये। सभी विद्यालयों में फाइलेरिया रोधी शपथ कराई जाये। महत्वपूर्ण स्थानों पर मेडिकल कैम्प लगाये जायें। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा के पर्चे पर फाइलेरिया की दवा खाने के लिये प्रेरित करने वाले स्लोगन की मोहर लगाई जाये। बैठक में आईएमए के अध्यक्ष द्वारा सभी प्राइवेट अस्पतालों में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को दवा खिलाये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *