एसिड अटैक की घटनाओं को रोकने के डीएम ने दिये निर्देश

बगैर जिलाधिकारी की अनुमति के नहीं ले सकेगा कोई अवकाश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनसीओआरडी जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ0 बी0के0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
इसके पश्चात एसिड अटैक घटनाओं को रोकने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी एसिड विक्रेता अपना पंजीकरण करायें व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अपंजीकृत विक्रेता एसिड न विक्रय करे तथा समस्त बिक्री शासकीय निर्देशों के अधीन केवल पहचान पत्र धारक क्रेताओं को ही की जाये। इसके उपरान्त बाढ़ राहत कार्यों की तैयारी हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। सिंचाई विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार नरौरा बांध द्वारा जल छोड़ा जा रहा है। जल वृद्धि १५००० क्यूसेक से अधिक होगी। यह ध्यान देने योग्य बात है कि कितने परिवार बाढ़ पीडि़त हैं व कितने और प्रभावित होने की संभावना है। बाढ़ शरणालय की कितनी क्षमता है। वहां समस्त मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हैं या नहीं, यह जिम्मेदारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की होगी। बाढ़ पीडि़तों का जीवन बाढ़ से दुष्प्रभावित न हो। आज के पश्चात समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का अवकाश निरस्त किया जाता है तथा अधिकारी बिना जिलाधिकारी की अनुमति के अवकाश न ले सकेंगे। अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। सभी अपनी जिम्मेदारी समझें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *