फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह ने रात्रि 09:55 बजे दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत शहरी बेघरों हेतु निर्मित आश्रय गृह रैन बसेरा फतेहगढ़ का औचक निरीक्षण किया। वहां पर मौजूद आश्रय लिये सभी शरणार्थियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में पूछा एवं सम्बन्धित को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले शरणार्थियों के आईडी प्रूफ जांच किए जाएं एवं उनके साथ लाए गए सामानों को भी चेक किया जाए। साफ.-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर व संबंधित उपस्थित रहे।