डीएम ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

कमियां मिलने पर दुरुस्त करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप से 40 फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 194 फर्रुखाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वल्नरेबल मतदेय स्थल 106,107 प्राथमिक विद्यालय मसेनी, 94 उच्च प्राथमिक विद्यालय बागलकूला, 179, 180, 181 संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिंजीगंज. 163, 164, 165, 166 प्रणव शिशुबाला जू0हा0 जूनियर हाई स्कूल अंगूरीबाग, 81, 82, 83, 84. प्राथमिक विद्यालय गंगादरवाजा, 199 प्राथमिक विद्यालय घोड़ानखास, 167,168, 169 रहमानिया गल्र्स इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद, 247, 248. प्राथमिक विद्यालय बीबीगंज, 68, 69 संविलियन विद्यालय अर्राह पहाड़पुर, 33, 34, 35 संविलियन विद्यालय नूरपुर एवं 32 सामुदायिक विकास केंद्र पचपुखरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैम्प के स्लोप ठीक कराने तथा खिड़कियों एवं रोशनदान में लोहे की जाली लगाने तथा कुछ कक्षों में क्रेक पाये जाने पर उनकी मरम्मत तथा रोशनी बढ़ाने तथा मतदान दिवस पर छाया (टैन्ट) आदि का प्रबन्ध करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये गये। इस अवसर तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र बढ़पुर आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *