कंपिल, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर स्थित इंटर कालेज के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-नर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ0वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार दोपहर नगर के कंपिल कायमगंज मार्ग पर स्थित केएसआर इंटर कालेज में बने पांचों बूथों का निरीक्षण किया। बूथों के अंदर रोशनी कम होने पर अतिरिक्त बल्ब लगाकर पर्याप्त रोशनी कराने के निर्देश दिए। बूथ संख्या 60 न 61 पर बनी रेलिंग पर सपोर्टर लगाने व शौचालय की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आसपास क्षेत्र का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था को देखा। उन्होंने लोगों को शांतिपूर्ण एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए आश्वस्त किया। एसपी ने चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पूर्व चुनाव में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चुनाव सम्बन्धी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा, सीओ सतेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।