बाढ़ प्रभावित जंगल गुलरिहा गांव पहुंची डीएम

  • डीएम ने बाढ़ प्रभावित और कटान प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण
  • डीएम ने बाढ़ प्रभावित व कटान प्रभावित ग्रामीणों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

बहराइच समृद्धि न्यूज़ जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत नया पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत बड़खड़िया और जंगल गुलरिया ,सुजौली में पिछले दिनों पहाड़ी इलाकों और क्षेत्रीय इलाकों में लगातार हो रही बरसात के चलते घाघरा नदी ऊफान पर आ गई थी। जिसके चलते दो दर्जन के आसपास गांव में बाढ़ का पानी घुस गया था। बाढ़ का पानी घटने के पश्चात कई जगह पर घाघरा नदी के कटान भी शुरू हो गई थी जिसका निरीक्षण करने और बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी और डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जेई विवेक वर्मा ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद ,ग्राम पंचायत बड़खड़िया प्रधान जयप्रकाश, ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी मौके पर पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बाढ़ पीड़ित महिलाओं से बात की गई और उनके समस्याओं के बारे में पूछा गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने काफी दूर तक पैदल चलकर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *