कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 207 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वीरपुर क्षेत्र के लेखपाल सौरभ कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने पर एक विशेष परनिंदा प्रविष्टि देने के आदेश जिलाधिकारी ने दिये।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर विधायक व जिलाधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्र के लाभार्थियों को विरासत व धरौनी प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। इस अवसर विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवनींद्र कुमार, कायमगंज उपजिलाधिकारी रवेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार, कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, शमसाबाद थानाध्यक्ष अमित गंगवार, नवाबगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी, कायमगंज चिकित्सा प्रभारी शोभित शाक्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।