कायमगंज, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 183 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से राजस्व विभाग की 58, पुलिस की 39, विकास विभाग की 36, विद्युत विभाग की 41 व अन्य विभागों की 09 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 23 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये गए। तहसील दिवस में ही विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि व जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 23.09.२०24 को गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण मृत रामभरोसे पुत्र ज्वाला निवासी धर्मपुर की पत्नी राजकुमारी को दैवीय आपदा के तहत दी जाने वाली अनुग्रह राशि रुपया 04 लाख उनके खाते में हस्तांतरित किये जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इसके साथ ही विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि व जिलाधिकारी द्वारा 15 कृषकों को सरसों का नि:शुल्क बीज वितिरित किया गया। उपस्थित लोगों को जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि समस्त विकास खंडों में बीज भण्डारों पर सरसों की मिनी किट (मात्रा 2 किलो) नि:शुल्क वितरित की जा रही है। जो 1 एकड़ या 5 बीघा कृषि भूमि के लिए (मात्रा 2 किलो) पर्याप्त है। इस अवसर विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द्र कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवनीद्र कुमार, उपजिलाधिकारी कायमगंज रवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार, नायब तहसीलदार सर्जन कुमार, मनीष वर्मा, कायमगंज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा, कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कम्पिल थाना अध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, शमसावाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार, नवाबगंज थाना अध्यक्ष बलराज भाटी, मेरापुर उपनिरीक्षक आनन्द शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।