फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जनपद में चल रही 53 योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये व सभी कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाये। समीक्षा में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0, उ0प्र0 सिडको, पर्यटन निगम, आवास विकास द्वारा आई0टी0आई0 में की जा रही फ्लोरिंग का कार्य खराब पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्य में सुधार करने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।