अन्यथा केंद्र प्रभारियों के खिलाफ शासन को लिखा जायेगा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा में पीसीएफ के खरीद केंद्रों पर गेहूँ खरीद के रजिस्ट्रेशन बहुत कम पाये गये। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई व पीसीएफ जिला प्रबन्धक को चेतावनी दी कि 03 दिनों में रजिस्ट्रेशन बढ़ायें वर्ना उनके विरूद्ध शासन को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष गेहंू की खरीद की जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि सारे केंद्र प्रभारी अपने क्षेत्र के काश्तकारों का सर्वे कर उनका रजिस्ट्रेशन करायें। वहीं कुछ किसानों ने पूछने पर बताया कि बीते वर्ष बाजार में उन्हें गेहूं का अच्छा मूल्य मिला था। इसलिए उन्होंने गेहूं के खुले बाजार में बेच दिया था, जबकि सरकारी खरीद कम रेट से की जा रही थी। इसलिए लोग अपना गेहूं लेकर सरकारी गेहूं करीद केंद्रों पर नहीं पहुंचे थे। वहीं हाल इस बार भी रहने वाला है। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।