ज्ञानवापी मस्जिद पर न्यायालय का फैसला आने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ज्ञानवापी मस्जिद पर न्यायालय का फैसला आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। जुम्मे की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस, प्रशासन ने पैदल मार्च किया। डीएम डॉ0 वीके सिंह, एसपी विकास कुमार ने कई थानों की फोर्स के साथ शहर क्षेत्र में पैदल मार्च किया। डीएम व एसपी ने आमजन मानस से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की सभी से अपील की। उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर में मस्जिदों के बाहर भी सुबह से ही पुलिस कर्मी तैनात किये गये। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया की जुम्मे की नमाज को देखते हुए सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी। सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के साथ पहले ही पीस कमेटी की बैठक हो चुकी है। शहर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सीओ सिटी प्रदीप सिंह, फर्रुखाबाद कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी, कादरीगेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।