त्योहारों और चुनाव को लेकर डीएम, एसपी ने ली शांति कमेटी की बैठक.

*आचार संहिता का पालन करने के दिये निर्देश, सौहार्द बनाये रखने की अपील
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
ईद व भगवान परशुराम जन्मोत्सव व स्थानीय निकाय चुनावों के चलते कलेक्टे्रट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति कमेटी की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें डीएम ने कहा कि आचार संहिता लागू है, इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए बिना अनुमति लिये कोई बड़ा कार्यक्रम न करें। त्योहारों पर सौहार्द बनाये रखे, किसी भी धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करें, ताकि अशांति पैदा हो। बैठक में पुलिस अशोक कुमार मीणा भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है तो उस पर भी कोई टीका टिप्पणी ना करें। यदि कोई अराजकत्त्व अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है तो तत्काल उसकी जानकारी लोकल थाना एवम 112 पर दे। सभी धार्मिक कार्यक्रम है वह चार दिवारी के अंदर होंगे। कोई भी कार्यक्रम खुले में नहीं किया जाएगा। डीएम ने उपस्थित धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिको को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत लगातार अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहकर बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। आगामी त्योहारों पर विद्युत/पेयजल की बेहतर सप्लाई दी जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी पुलिस, सम्बंधित अधिकारी, धर्म गुरु, संभ्रांत नागरिक, भाजपा के प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव प्रबंधन प्रभारी मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *