फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डेशबोर्ड पोर्टल आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की 80 योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विभागों द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक शासन से कोई लक्ष्य आवंटित नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा उद्यान विभाग के द्वारा विगत वर्ष लगाये गये ड्रिप इरिगेशन व स्प्रिंकलर का भौतिक सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में 20 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 28 प्रतिशत लाइनलॉस हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा लाइनलॉस को कम करने के लिये ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। कृषि विभाग की पीएम कुसुम योजना में सोलर पंप लगाने की स्थिति खराब पाई गई। एनआरएलएम में मोहम्मदाबाद व नवाबगंज ब्लॉक की प्रगति खराब पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी अमृत सरोवर की जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए। खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज का कार्य संतोषजनक न पाये जाने व तैनाती स्थल पर निवास न करने के कारण वेतन रोकने व एक परनिंदा प्रविष्ट देने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।