फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी प्रतिबन्धित प्लास्टिक के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही अमल में लायी जाये। डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि सभी गंगा घाटों की सफाई कराकर रिपोर्ट डीएफओ को प्रस्तुत करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी लोग शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करें। बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी नालो की टैपिंग करा ली जाये। जल निगम ने बताया कि सभी एसटीपी का कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे