फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण कर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि ग्रामीणों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। दवा सबको मिलनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार रविवार को जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति एवं स्वास्थ्य व्यवस्थायें ठीक पायी।इस दौरान जिलाधिकारी ने सी0एच0सी0 में लगे नेत्र परीक्षण शिविर का रजिस्टर, ओ0पी0डी0 रजिस्टर, लेवर रूम आदि को चेक किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डा0 गौरव द्वारा बताया गया कि आज आरोग्य मेला के दौरान ओ0पी0डी0 में 14 मरीजों को देखा गया गया है। विगत एक माह में 61 प्रसव भी अस्पताल में कराये गये हंै। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सबको दवा आदि मिलनी चाहिए। इस दौरान सभी कर्मचारी व चिकित्सक उपस्थित मिले।