फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा सेंट एंथोनी स्कूल नेकपुर चौरासी में चल रहे मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष, पारदर्शी मतदान कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों को उनके द्वारा प्रशिक्षित सभी पोलिंग पार्टी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदान कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरी लगन व मेहनत से प्रशिक्षण लें, क्योंकि मतदान के दौरान कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जो भी समस्या को अभी समाधान कर लें। मतदान कार्मिक किसी के प्रलोभन में न आयें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। वहीं आज के प्रशिक्षण में १३ मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिन पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी।